पंजाब सरकार के दमन और लुधियाना पुलिस की और से किये गए अत्याचार को देखते हुए भारी प्रदर्शन

0
1583

लुधियाना 26 अप्रैल (रमन शर्मा , नीरज मिड्डा  ) पंजाब सरकार के दमन और लुधियाना पुलिस की और से किये गए अत्याचार को देखते हुए टीम इंसाफ की और से  विधायक सिमरन जीत सिंह बैंस व् बलविंदर सिंह बैंस के साथ टीम के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी और झूठे दर्ज मुकदमो की शिकायत देश के राष्ट्रपति,प्रधान मन्त्री , ग्रह मन्त्री , गवर्नर पंजाब ,चीफ जस्टिस सुप्रीम कोर्ट चीफ जस्टिस पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट को करते हुए कहा की पंजाब में रेत माफिया के साथ मिल कर हजारो करोड़ो रुपए एकत्रत कर रहे पंजाब के मंत्रियो के विरुद्ध जनता में भारी रोष पाया जा रहा हैं आज गरीब परिवार के लिए नया घर बनाना मुश्किल ही नहीं एक सपना बन कर रह गया हैं जिस के विरोध में टीम इंसाफ के सदस्यों ने शांतमयी ढंग से श्रृंखला लड़ी बना कर जनता को इंसाफ दिलाने और सरकार तक इस आवाज को पहुंचाने के लिए सत्याग्रह आंदोलन की शुरआत की जिस पर पुलिस ने आपने आलाकमान और नेताओ को खुश करने के लिए इरादा कत्ल के झूठे पर्चे दर्ज कर  विधायक सिमरन जीत सिंह बैंस व् बलविंदर सिंह बैंस के साथ टीम के अन्य सदस्यों को  जेल भेज दिया  इस स्वरूप रोष जाहिर करते हुए टीम इंसाफ के सदस्यों द्वारा इंसाफ की मांग को ले कर भारी प्रदर्शन करते हुए जिला डिप्टी कमिश्नर को मांगपत्र  भी दिया  गया