पांच प्यारों की अगुवाई में नगर कीर्तन का विशाल आयोजन किया गया, शहर वासियो द्वारा भारी सराहना,

0
1779

नकोदर 2 नवंबर (टोनी ) पहली पातशाही श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर नकोदर में विशाल नगर कीर्तन सजाया गया गुरुद्वारा श्री सिंह सभा से श्रीगुरु ग्रंथ साहब की छत्रछाया में और पांच प्यारों की अगुवाई में नगर कीर्तन आरंभ हुआ सतनाम वाहेगुरु के जयकारे शहर भर में गूंज रहे थे बाबा दीप सिंह गतका पार्टी ने गतके के जौहर दिखाएं नगर कीर्तन शहर के MC चौक, अंबेडकर चौक, शंकर रोड, प्रीत नगर, नूरमहल रोड,पोस्ट ऑफिस रोड, रेलवे रोड, मोहल्ला नानकपुरा, दक्षिणी गेट, से होता हुआ वापस गुरुद्वारा साहिब में संपन्न हुआ श्रद्धालुओं ने नगर कीर्तन मे शामिल संगतों के लिए तरह तरह के लंगर लगाएं इस अवसर पर नगर कौंसिल के प्रधान आदित्य भटारा, आज्ञाकार सिंह वडाला, गुरविंदर सिंह सियाल, हरप्रीत सिंह पीता, जितेंद्र कुमार भल्ला, राकेश कुमार मिंटू, बलिहार सिंह, अरविंदर पाल सिंह टोनी,हरजिंदर सिंह , जसप्रीत सिंह खुराना, सतविंदर सिंह, मनमोहन सिंह टक्कर, सरबजीत सिंह साबी, अवतार सिंह अनेजा, चरणजीत सिंह, हरप्रीत सिंह, मंगल सिंह, जसप्रीत सिंह, के इलावा महिलाएं और संगत हाजिर थी