प्रधानमंत्री मुद्रा योजना को सही ढंग से लागू करवाने हेतु भाजपा फरीदकोट ने कमर कसली

0
1221

कोटकपूरा 12 दिसंबर (मक्खन सिंह ) जिला फरीदकोट में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना को सही ढंग से लागू करवाने हेतु भाजपा फरीदकोट ने कमर कस ली है. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत फार्म भरने और इस सम्बन्द्धी जानकारी देने हेतु मुद्रा बैंक योजना के जिला इंचार्ज कृष्ण सिंगला की प्रधानगी में एक शिविर का आयोजन 17 दिसम्बर को सुबह दस बजे से कोटकपूरा के प्रेमनगर स्थित भक्त रविदास मंदिर में आयोजित किया जा रहा है। इस संबंद्ध में जानकारी देते हुए भाजपा फरीदकोट के जिला मीडिया कन्वीनर दीपक गर्ग ने बताया कि देश का विकास अमीरों के विकास से नहीं अपितु गरीबो के विकास से होता हैं , इस दिशा में मुद्रा बैंक योजना एक अहम् कढ़ी साबित होगी |
इस योजना के तहत छोटे उद्यमियों को कम ब्याज दर पर 50 हजार से 10 लाख रुपये तक का कर्ज दिया जाता है ।मुद्रा बैंक के तहत अनुसूचित जाति/जनजाति के उद्यमियों को प्राथमिकता पर कर्ज दिए जाते हैं ।यह लोन शिशु, किशोर तरुण तीन केटेगरी में दिया जाएगा। शिशु लोन 50 हजार रुपए तक होगा जबकि किशोर लोन 50 हजार से 5 लाख रुपए तक तथा तरुणलोन 5 लाख से 10 लाख रुपए तक दिया जाएगा। इन लोन के लिए कोई गारंटी नहीं देनी होगी। केंद्र सरकार की मुद्रा योजना ही इसकी गारंटर होगी। उन्होंने बताया कि छोटे दुकानदार, रिक्शा चालक, रेहड़ी-फड़ी टैक्सी इत्यादि के लिए यह लोन लिया जा सकेगा। इन लोन की ब्याज दरें 11 परसेंट होंगी। श्री दीपक गर्ग ने आगे बताया कि भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र के अनुरूप हर गरीब को रोजगार उपलब्ध कराने का वायदा किया गया था। इसी कड़ी में कम पढ़े-लिखे गरीब व्यक्तियों को वित्तीय मदद मुहैया करवाने के लिए यह स्कीम शुरू की गई है। इस योजना के अंतर्गत लोन लेने के इच्छुक व्यक्ति आधार कार्ड की फोटो कॉपी ,रिहायशी सबूत की फोटो कॉपी ,बैंक के खाते की फोटो कॉपी, दो रंगीन पासपोर्ट साइज की फोटो के अलावा जाति प्रणामपत्र की फोटो कॉपी लेकर कैंप में हाजिर हो सकता है जिन लोगों का किसी भी बैंक में खाता नहीं है. वह जनधन योजना के अधीन अपना बैंक खाता भी खुलवा सकता है. इस खाते को खुलवाने के लिए आधार कार्ड या उसका नंबर, मनरेगा जॉब कार्ड, वेाटर आईडी कार्ड, राशन, ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली या टेलफोन बिल, जन्म या विवाह प्रमाण पत्र, सरपंच का लिखा पहचान पत्र या किसी मान्यता प्राप्त संस्था का पहचान पत्र जरूरी है इस योजना के तहत खाता खुलवाने पर व्यक्ति को 1 लाख रूपए की दुर्घटना बीमा मिलेगी। लेकिन खाता खोलने के बाद एटीएम का प्रयोग करना जरूरी है. चाहे वह बैलेंस जानने के लिए ही क्यों न किया हो, तभी बीमा सुविधा मिल सकती है। इस कैम्प में बीजेपी नेत्री सुनीता गर्ग , रिटायर्ड पुलिस अधिकारी कुलदीप सिंह, डॉ सतीश शर्मा , डॉ भावित गोयल पत्रकार , डॉ पायल गोयल ,युवा भाजपा नेता राजन नारंग ,पार्षद तेज सिंह मान, अंकुश ग्रोवर, बलवीर सिंह रंधावा ,याविस्ट गर्ग और कुलदीप सिंह टोनी पर आधारित टीम भाग ले रही है