पढ़ाई के साथ साथ खेल भी जरुरी :डी आई जी

0
1501

 

जंडियाला गुरु 6 नवंबर (कुलजीत सिंह):जंडियाला के सेंट सोल्जर इलाइट कान्वेंट स्कूल में दो दिवसीय 19वीं  एथलेटिक मीट का आयोजन किया गया । इस में विशेष तौर पर मुख्य मेहमान डी आई जी बॉर्डर रेंज डॉ कुंवर विजय परताप सिंह पहुँचे । इस मौके पर  छात्राओं  ने मुख्य मेहमान को सलामी दी । बच्चों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ  खेलो में भी रूचि लेनी चाहिए । खेलने से शारीरक विकास के साथ साथ बैधिक विकास भी होता है । इसके इलावा उन्होंने अँग्रेजी भाषा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि विशव में कई देश जैसे जापान ,चीन ,रशिया समेत ऐसे कई देश हैं ।जिनमे अँग्रेजी पढ़ाई नहीं जाती है ।अपनी मात्र भाषा का प्रयोग कर भी हम तरक्की कर सकते हैं । बिना अंग्रेजी के बोलने के भी हम  अच्छी विद्या हासिल कर सकते हैं । इस एथलेटिक मीट  छात्रों के मुकाबले कराए गए ।स्कूल के ऍम डी मंगल सिंह किशनपुरी ,प्रिंसिपल मैडम अमरप्रीत कौर ने सनमान चिन्ह देकर डी आई जी डॉ कुँवर विजय प्रताप सिंह को सन्मानित किया। यहाँ पर स्कूल में पब्लिक मीटिंग भी आयोजित की गई जिसमे जंडियाला और आसपास के लोगों की शिकायतों का निपटारा किया गया । डी एस पी जंडियाला को शराब के अवैध ठेके हटाने के निर्देश भी दिए गए । एहम जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति की कोई भी शिकायत निचले स्तर पर भी दी जा सकती है ।यह जरुरी नहीं कि शिकायत एस एस पी स्तर पर मारक होकर आये फिर उसकी सुनवाई होगी । इसको निचले स्तर के पुलिस अधिकारी भी शिकायत का खुद निवारण कर सकते हैं ।इस मौके पर डी एस पी भगवंत सिंह, अडवोकैट जे एस विर्क ,रिटायर्ड मेजर पिशोरा सिंह ,कंवलजीत सिंह धारड़,कौंसलर भूपिंदर सिंह हैप्पी ,दविंदर सिंह जोसन,रजनीश जैन ,व् अन्य हाजिर थे ।
unnamed2