बंजारा गैंग का इनामी डकैत पकड़ा गया।

0
1313

ग्वालियर। १० दिसंबर[ सीएनआई ब्यूरो] षिवपुरी सतनबाड़ा थाना पुलिस ने बंजारा गैंग के सदस्य रहे धर्मवीर जाटव को खेरा बाला मंदिर सिद्ध स्थान से धर दबोचा, उक्त डकैत पर तीन हजार का इनाम घोषित था। पुलिस ने उसके पास से 315 बोर का कट्टा भी बरामद किया है। डकैत धर्मवीर जाटव पाडरखेरा स्टेषन से रेलवे के इंजीनियर श्याम खलको के अपहरण में भी शामिल था।daku