बाबु बनारसी दास इस्टीटयुट आॅफ टैक्नौलोजी में छात्रो से पैस उगाही

0
1499

दुहाई :- बाबु बनारसी दास इस्टीटयुट आॅफ टैक्नौलोजी में छात्रों से कि जा रही अवैध वसुली पक्की रसीदे छात्रों को नही दी जा रही है।
बाबु बनारसी दास इस्टीटयुट आॅफ टैक्नौलोजी मे ंछात्रो को एडमीशन फीस पर कोई पक्की रसीद नही दी जा रही तथा छात्रों के आॅरिजनल सर्टिफिकिट भी जमा कराये जा रहे है इस इस्टीटयुट में किसी भी छात्र की सुनवाई नही है इस इस्टीटयुट के छात्र संदीप चेन्देला ने बताया कि उसने 2014 मे बी0 बी0 आई0 टी0 मे बी0 टेक0 मे ऐडमीशन लिया था फीस की कोई पक्की रसीद इस्टीटयुट द्वारा नही दी गयी तथा संदीप ने बताया कि उसने वहा कि लाइब्रेरी से कुछ किताबे ली थी जो कि वो जमा नही कर सका लेकिन अब जब वो जमा करने गया तो उसके इस्टीटयुट लाइब्रेरी ने उससे 4800 रूपये पैनलटी मांगी। जबकि पुस्तको का कुल मुल्य 1600 रू0 है। छात्र का आरोप है कि इंस्टीटयुट ने उसके आॅरिजनल हाई स्कूल व इण्टरमीडएट की मार्कशीट उसको अभी तक वापस नही कि जिसके कारण छात्र बार बार इंस्टीटयुट के चक्कर काट रहा है पर कोई सुनवाई नही हो रही संदीप ने बताया कि वो इंस्टीटयुट की दीन ऐकेडमीक सीनल सैक्सैना से मिलकर अपनी सारी समस्या बतानी चाही परन्तु सीनल मैडम ने छात्र को बोल दिया की मै कुछ नही कर सकती लाइब्रेरी हैड से मिलो वह लाइब्रेरी गया तो वहा के हैड ने बोला जो भी करेगी सीनल मैडम ही करेगे छात्र परेशान हो गया इन दोनो के चक्कर काटते काटते छात्र ने कहा कि ये इंस्टीटयुट bbti करने का काम करती है मेरे डोकोमेन्टस भी देने की नियत इस इंस्टीटयुट की नही है।