बिजली इंजीनियर द्वारा हरिजन से अभद्रता।

0
1332

ग्वालियर।१५दिसम्बर[ सीएनआई ब्यूरो] डबरा में पदस्थ बिजली कंपनी लिमिटेड के सहायक यंत्री द्वारा पद का दुरूपयोग करते हुये, हरिजन मोहन लाल जाटव पुत्र नाथूराम जाटव निवासी रामगढ़ रोड़ डबरा एवं उसके पुत्र दीपक जाटव 22 वर्ष को बिजली के बिल के सुधार के बारे में कहने पर गंदी जातिगत गालियां देते हुये, जान से मारने की धमकी देते हुये कहा कि 4 साल में मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सका है, तुम हरिजन (जातिगत गंदी गालियां) क्या बिगाड़ लोगे। दीपक जाटव ने पत्रकारों को बताया कि मामले की षिकायत जनसुनवाई में अपर जिला मजिस्ट्रेट को करने पर एसई बिजली कंपनी रोषनी घर को उन्होंने मामला निराकरण के लिये भेजा, इससे पूर्व कई बार उक्त सहायक यंत्री द्वारा मामले को निपटाने के लिये इषारों में रिष्वत की मांग की। प्रार्थी द्वारा रिष्वत न देने पर उसे जातिगत गालियां दीं। जो बहुत बुरी लगीं। दीपक जाटव पुत्र मोहन लाल जाटव ने इसकी षिकायत संबंधित थाना प्रभारी एवं हरिजन थाने को करते हुये कड़ी कार्यवाही की मांग की है। बताया कि उक्त अधिकारी कुछ दलालों के माध्यम से अवैध बसूली बिल सुधार के नाम पर करते हैं, जो उपभोक्ता इनकी मांग पूरी नहीं करते, उन्हें पुलिस प्रकरणों में फंसाने की धमकी दी जाती है। बताया गया कि यह बिजली कंपनी लिमिटेड है, यह कंपनी के लिये काम करते हैं न कि शासन के लिये, इनके नाम में कहीं भी शासकीय नहीं लिखा है। पूर्व में राज्य विद्युत मंडल था अब लिमिटेड कंपनी हैं। लेकिन शासन को गुमराह कर स्वयं को शासकीय होना बताकर आम उपभोक्ताओं पर पुलिस में शासकीय कार्य में बाधा के फर्जी मुकदमे दर्ज कराते हैं। साथ ही 20-25 असामाजिक और अनाधिकृत लोगों की भीड़ लेकर बिल बसूली के नाम पर महिलाओं, बच्चों, दुकानदारों तथा उपभोक्ताओं से दुर्व्यवहार और अवैध बसूली कनेक्षन काटने जोड़ने के नाम पर करते हैं। दीपक जाटव ने उच्च अधिकारियों से कड़ी कार्यवाही की मांग की है। दीपक जाटव के प्रकरण में दीनबंधु योजना बीपीएल कार्ड धारक को बिल माफी पूर्व में वर्ष 2013 में हो चुकी है, उक्त सहायक यंत्री ने पुरानी माफ की हुई राषि 2013 की पुनः बसूली के लिये अवैध रूप से बिल भेजकर, अवैध रकम की मांग की है। इससे उक्त हरिजन परिवार भारी परेषान हैं। दुर्व्यवहार और गाली-गलौज से पीड़ित दीपक ने कार्यवाही की मांग की है।mpeb urja vibhagharijan