भारतीय अंखड पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश पुण्डीर ने सरकार से मांग कि

0
1738

08 जुलाई

मोदीनगर:- (नीरज गुप्ता) भारतीय अंखड पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश पुण्डीर ने सरकार से मांग कि नकली दूध बनाने वाली कम्पनीयों की जांच कि जाये और उनको बन्द किया जाये । जिससे जनता दूध के नाम पर यह जहर न पीये क्योकि अक्सर त्यौहारो पर ही दूध के सैम्पल भरे जाते है। श्री पुण्डीर ने कहा अगर ये नकली दूध बनाने वाली कम्पनीया बन्द हो जाये तो लोगो को गाय भैस पालना आवश्यक हो जायेगा दूध, घी लोगो को असली मिलेगा तथा बेरोजगार लोगो को काम भी मिलेगा । बेरोजगारी खत्म होगी लुटपाट व अपराधिक प्रवतिया खत्म होगी इन्होने सरकार से मांग किया है। कि इस मामले को संज्ञान मे लेकर उचित कार्यावाही करे।

 

denash pundir