म.प्र. के 27 प्रतिषत गांवों तक ही पहुंची बिजली।

0
1330

ग्वालियर।25 दिसंबर [सीएनआई ब्यूरो ] दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के अंतर्गत गांव-गांव बिजली पहुंचाने पर कार्य तो हो रहा है, परंतु यह योजना अधिकारियों के व्यक्तिगत स्वार्थों के चलते सफल होती नजर नहीं आ रही। म.प्र. के 472 गांवों में बिजली पहुंचाई जानी थी, लेकिन 27 प्रतिषत गांवों तक ही बिजली पहुंच सकी है। वैसे इस योजना में पूरे देष में 18 हजार 452 गांव में बिजली पहुंचाने के लिये 4 हजार 500 करोड़ का प्रावधान किया है। बिहार ने 55 प्रतिषत गांवों में बिजली पहुंचाई है। लेकिन म.प्र. में स्थिति ठीक नही हैं, 24 घंटे बिजली की उपलब्धता को लेकर 21 दिसम्बर को भारत सरकार द्वारा की गई समीक्षा में म.प्र. की स्थिति बेहतर नहीं बताई है। संजय शुक्ला एमडी, एमपी पॉवर मैनेजमेंट कमेटी का कहना हैं अभी तक कई गांव बिजली से कनेक्ट हो चुके हैं, बकाया गांवों के लिये वर्क ऑर्डर जारी कर दिये हैं। मार्च 2016 तक सभी गांवों में बिजली पहुंचा देंगे।mpeb andhera kayam rhe