मप्र- कामायनी एक्सप्रेस जनता एक्सप्रेस पटरी से उतरी, नदी में गिरीं 15 शव नदी में से निकाले गये

0
1560

11822288_10153972098917119_4952342053152720228_n

हरदा म.प्र। अशोक नगर 5 जुलाई (अजय ) जिले के रेलवे रूट पर कालीमचक नदी पर बने पुल पर से कामायनी ट्रेन एवं जनता एक्सप्रेस गुजर रही थी। इसी दौरान क्षतिग्रस्त पुल टूट गया। जिसस जनता एक्सप्रेस इंजन सहित 5 सवारी डिब्बे व कामायनी एक्सप्रेस के 7 डिब्बे नदी में जा गिरी हैं।प्राथमिक जानकारी के अनुसार मुंबई से आने वाली ट्रेन कामायनी जब कालीमाचक पुल से रवाना हो रही थी उसी दौरान पुल टूट गया। ट्रेन आधी आगे जा चुकी थी। जिससे आगे के डिब्बे सुरक्षित हैं लेकिन पीछे की कुछ एसी बोगी और जनरल बोगी के पानी में गिरने की खबर आ रही है।इस दौरान हरदा स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ लगी हुई है। इटारसी से मेडिकल यान यात्रियों की मदद के लिए रवाना किया गया है। अभी तक 15 शव नदी में से निकाले जा चुके है इसी बीच नागपुर की तरफ जाने वाली केरला एक्सप्रेस को इटारसी में ही खड़ा किया गया है।

ब्रेक डाउन टीम भी इटारसी से घटनास्थल पर भेजी जा रही है।