मातृ प्रोत्साहन योजना में घोटाला, आदिवासी छात्राएं नहीं, बांट दिये 3.16 करोड़ ।

0
1594

ग्वालियर।१८दिसम्बर [सीएनआई ब्यूरो]  आदिवासी छात्राओं को सरकारी में स्कूल में दाखिले के लिये प्रेरित करने पर उनकी माताओं को मिलने वाली प्रोत्साहन राषि मातृ प्रोत्साहन योजना में अधिकारियों ने 3.16 करोड़ की हेराफेरी कर दी। गुना क्षेत्र में डेढ़ सौ स्कूलों की 10500 से अधिक छात्राओं को कागजों में आदिवासी बताकर पैसा डकार लिया गया। जिन छात्राओं के नाम पर राषि जारी की गई, उस नाम की छात्राएं स्कूल रिकॉर्ड में नहीं हैं। वास्तविक आदिवासी छात्राओं को राषि मिली ही नहीं। डीपीसी, बीआरसी 5, हैड मास्टरों ने जिले के 5 ब्लॉकों, गुना, आरोन, बमोरी, राधौगढ़, चाचौड़ा में स्कूलों के बगैर मांग पत्र के ही राषि जारी कर षिक्षकों की सांठगांठ से राषि हड़पी। पिछले चार साल 2010-11 से 2013-14 तक गड़बड़ी होती रही। पूर्व प्रभारी डीपीसी नरेन्द्र उपाध्याय आरोन बीआरसीसी विजय श्रीवास्तव, गुना बीआरसीसी विनोद रघुवंषी व राधौगढ़, बीआरसीसी धर्मेन्द्र भदौरिया के समय में गड़बड़ी होती रही। अब अधिकारी एक-दूसरे पर बला टाल रहे हैं।ghotala1 hindi