मुरादनगर नहर के महंत मुकेश गिरी जी ने अधिकारियो पर लगाया आरोप

0
1612

मुरादनगर :- (नीरज गुप्ता) छोटा हरिद्वार गंगा घाट मुरादनगर मे स्नान व पूजा करने वालें श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पूजारी जी ने डी एम साहब व अन्य आधिकारीया से सुविधाए मागी परन्तु श्रद्धालुओं को कोई सुविधा प्राप्त नहीं हुई जिसके कारण श्रद्धालुओं को बडी असुविधा उठानी पडी।
मुरादनगर नहर के महंत मुकेश गिरी जी ने बताया की हमने डी एम साहब व अन्य अधिकारीयों से श्रद्धालुओं के लिए सुविधा मागी जैसे रात्री के समय प्रकाश की उचित व्यवस्था कराना पी एस सी बल की नाव व गोताकोर की तथा यातायता पुलिस महिला पुलिस तथा अतिरिक्त पुलिस बल की व्यवस्था मुरादनगर गंगा घाट पर उपलब्ध करायी जाये परन्तु आज घाट पर लाखों की सख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा मेेेे स्नान किया लेकिन किसी भी अधिकारी ने कोई भी सुविधा नही करायी जिसके कारण श्रद्धालुओं को बडी असुविधा का सामना करना पडा है। भीड़ के दौरान महिलाओं के साथ असलीलता असामाजिक तत्वों द्वारा की गयी परन्तु वहा पर पुलिस का एक भी सिपाही नजर नहीं आया !pujari jip