मूक बधिर परीक्षण शिविर आयोजित

0
1531

अशोकनगर। जिला चिकित्सालय में नि:शुल्क मूक बधिर रोग शिविर आयोजित किया
गया। ये शिविर भारत विकास परिषद और जिला चिकित्सालय के सहयोग से आयोजित
हुआ। जहां मुख्यमंत्री श्रवण योजना के अंतर्गत लाभान्वित होने के लिए कुल
पंजीयन 75, कुल ऑडियोमिट्री सभी का, हियरिंग एड परामर्श हेतु कुल बच्चे –
56, कांक्लियन इम्प्लांट हेतु चयनित 19 बच्चे संभावित इंदौर रैफर किये
गए। शिविर में इंदौर से अरबिंदो मेडिकल इंस्टीट्यूट की ओर से आये डॉ.
सच्चिदानंद सिन्हा, डॉ. अंकित कोठारी, डॉ. प्रियंका दुबे, डॉ. तृप्ती
शर्मा द्वारा रोगियों को उचित परामर्श, उपचार निर्देशित किया गया।
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत लगाए शिविर में में पदस्थ
बाबूलाल बिरथरिया, श्रीमति करिश्मा जैन का सहयोग व जिला चिकित्सालय
प्रभारी सीएमएचओ डॉ. रामवीर सिंह रघुवंशी का निर्देशन महत्वपूर्ण रहा।
शिविर में भारत विकास परिषद के संरक्षक डॉ. डीके  जैन, केवल चंद जैन,
विश्ववंधु चतुर्वेदी, उदय थत्ते, सदस्य सुबोध जैन, महेंद्र रघुवंशी,
श्याम मोहन गुप्ता, दिलीप कोठारी, डॉ. व्हीके शर्मा, डॉ. देवेश भार्गव,
भवर सिंह रघुवंशी उपस्थित रहे।