मेयर बलकार सिंह संधू अपना तीसरा बजट पेश करेंगे

0
1367

लुधियाना, जेएनएन। 11 मार्च को हाउस की बैठक है। इसमें मेयर बलकार सिंह संधू अपना तीसरा बजट पेश करेंगे। इस बार प्रस्तावित बजट 1000 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। पिछली बार हाउस की बैठक में मेयर की तरफ से बजट को आधा पढ़कर बीच में ही पास कर दिया गया था। परंतु इस बार ऐसा नहीं होने वाला। विपक्षी पार्षदों ने मेयर को घेरने के लिए रणनीति बना ली है और साफ कर दिया है

इस बजट का जो प्रारूप सामने आया है, उस पर विपक्ष को कुछ आपत्तियां हैं। ऐसे में निगम हाउस की बजट बैठक हंगामेदार होने की संभावना है। विपक्ष ने साफ कर दिया कि बजट पढऩे के बाद विपक्ष की तरफ से नेता प्रतिपक्ष हरभजन सिंह डंग बजट पर विपक्ष की आपत्तियां हाउस में रखेंगे। इसके बाद बाकी विपक्षी पार्षद बजट पर अपनी राय देंगे।

कि सत्तापक्ष को बजट को बिना चर्चा किए पास नहीं करने देंगे।