मेहताब अली सी एन आई चेनल सहारनपुर के ब्यूरो चीफ नियुक्त किये गये,

0
1552

लुधियाना 14 सितम्बर (सी एन आई) सी एन आई चेनल द्वारा जिस तेजी के साथ सच्चाई पर समाचारो पर आधारित कार्य करते हुए सभी धार्मिक सामाजिक राजनैतिक के साथ ही विद्यार्थी और ब्यापारिक वर्ग में भी अपनी पहचान बना ली है चेंनेल द्वारा जिला स्तर पर टीम का गठन करते हुए कम्पनी के डायरेक्टर कुणाल अरोड़ा द्वारा मेहनती व् लगन से सच्चाई पर आधारित कार्य कर रहे प्रसिद्ध समाज सेवक मेहताब अली को जिला सहारनपुर का ब्यूरो चीफ नियुक्त करते हुए शहर में हो रही गतिविधयों की जानकारी के समाचार की रिपोर्ट के अतिरिक्त टीम गठन के अधिकार भी दिए गये है