राष्ट्रपति सम्मान लेने जा रही प्रिंसीपल को लूटा।

0
1430

ग्वालियर।५ सितम्बर [सी एन आई ] ग्वालियर के केन्द्रीय विद्यालय 2 में पदस्थ प्राचार्य रेखा सक्सेना जो षिक्षक दिवस पर राष्ट्रपति पुरस्कार लेने समता एक्सप्रेस से दिल्ली जा रही थीं, उन्हें और उनके बहनोई अभिभाषक सुरेन्द्र सक्सेना को ए-1 कोच में 31 और 36 नं. बर्थ पर स्पे्र छिड़ककर बेहोष कर 50 हजार रूपये पर्स और घड़ी ले गये। जीआरपी के सिपाही को दोनों यात्री रेल में बेहोष पड़े मिले, उन्हें दिल्ली के मूलचन्द्र अस्पताल में भर्ती कराया गया है। संभवतः बदमाषों ने रेखा और सुरेन्द्र को चाय या किसी खाने की चीज में जहर देकर बेहोष कर दिया है। रेखा और उनके बहनोई को होष आ गया है, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
केन्द्रीय मंत्रियों ने जाना हाल – घटना की जानकारी लगते ही केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी एवं डाॅ0 हर्ष वर्धन ने अस्पताल पहुंचकर हालचाल पूछा, इससे पूर्व आस्टेªलिया गये केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने पीडि़तों से फोन पर संपर्क कर हाल चाल जाना।loot