लोगों को ध्यान किसानों के आंदोलन से भटकाने की साजिश : शकील

0
1552

फरीदकोट 17 अक्टूबर (नरेश  सेठी )एआईसीसीमहासचिव शकील अहमद और पंजाब कांग्रेस प्रधान प्रताप सिंह बाजवा ने बरगाड़ी में गुरुग्रंथ साहिब की बेअदबी और प्रदर्शन के दौरान दो व्यक्तियों की मौत के मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा जज से करवाए जाने की मांग की है।

कांग्रेसी नेताओं ने फरीदकोट के डीसी और एसएसपी के खिलाफ भी मामला दर्ज करने और पीडि़त परिवारों को मोगा बस कांड की तर्ज पर 35-35 लाख रुपए मुआवजा देने की भी मांग की है। दोनों नेताओं ने शुक्रवार को जिले का दौरा किया और गांव बाजाखाना में सिख जत्थेबंदियों के धरने को संबोधित किया। इस मौके पर प्रताप सिंह बाजवा ने बहिबल कलां में फायरिंग की घटना से लोगों का ध्यान आंदोलनकारी किसानों से भटकाने की कोशिश है। शकील अहमद ने घटना की जोरदार निंदा करते हुए कहा कि पार्टी प्रधान सोनिया गांधी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मामले की पूरी जानकारी देने के लिए उनको नियुक्त किया है। उधर, गांव बरगाड़ी में यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विधायक अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने इस घटना के पीछे सरकारी एजेंसियों का हाथ होने के आरोप लगाए।