इंदौरा 21सितम्बर (गगन) पिछले दिन इदौरा विधानसभा के पंचायत बेली मंहता ने नयु वसती ढांगुपीर में कानूनी जानकारी देने हेतु कैम्प का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रथम श्रेणी न्यायाधीश निरंजन सिंह ने की इस मौके पर उन्होंने कानूनी जानकारी देते हुए लोगों से कहा कि हमें कोई भी चीज लेने के लिए बिल अवश्य लेना चाहिए ताकि उनके द्वारा खरीदी गई कोई भी वस्तु खराब होने पर उपभोक्ता को कानून का दरवाजा खटखटाने के लिए परेशानी ना हो उन्होंने कहा की अगर किसी कारणवश अदालत में किसी तरह का मुकदमा करना चाहता है और अगर उसकी सलाना आमदन एक लाख से कम है तो सरकार की तरफ से वकील एवं सभी अदालती खर्च प्रावधान किया जाएगा इस मौके पर वकील पंकज शर्मा एवं नीतिश वहल ने भी लोगों को कानुनी संबधी जानकारी हेतु बताया कि घरेलू हिंसा के चलते कैसे सरकार से हर संभव सहायता मिलती है इस मौके पर बेली मंहता पंचायत के उप प्रधान रमेश कुमार ढांगूपीर पुलिस चौकी के प्रभारी महेन्द्र शर्मा मीनू महाजन स्थानीय पंचायत सचिव विजय कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे
इंदौरा 21सितम्बर (गगन) पिछले दिन इदौरा विधानसभा के पंचायत बेली मंहता ने नयु वसती ढांगुपीर में कानूनी जानकारी देने हेतु कैम्प का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रथम श्रेणी न्यायाधीश निरंजन सिंह ने की इस मौके पर उन्होंने कानूनी जानकारी देते हुए लोगों से कहा कि हमें कोई भी चीज लेने के लिए बिल अवश्य लेना चाहिए ताकि उनके द्वारा खरीदी गई कोई भी वस्तु खराब होने पर उपभोक्ता को कानून का दरवाजा खटखटाने के लिए परेशानी ना हो उन्होंने कहा की अगर किसी कारणवश अदालत में किसी तरह का मुकदमा करना चाहता है और अगर उसकी सलाना आमदन एक लाख से कम है तो सरकार की तरफ से वकील एवं सभी अदालती खर्च प्रावधान किया जाएगा इस मौके पर वकील पंकज शर्मा एवं नीतिश वहल ने भी लोगों को कानुनी संबधी जानकारी हेतु बताया कि घरेलू हिंसा के चलते कैसे सरकार से हर संभव सहायता मिलती है इस मौके पर बेली मंहता पंचायत के उप प्रधान रमेश कुमार ढांगूपीर पुलिस चौकी के प्रभारी महेन्द्र शर्मा मीनू महाजन स्थानीय पंचायत सचिव विजय कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे