विधायक राकेश पांडे द्वारा लोहरी और मकड़ संक्रंति की बधाई देते हुए सैंकड़ो इलाका निवासियों का गर्म जोशी के साथ किये गए स्वागत के लिए आभार ब्यक्त किया गया,

0
1948

लुधियाना 14 जनवरी ( सी एन आई ) नगर निगम के चुनावो को लेकर सभी राजनैतिक पार्टी के नेताओ की और से चुनावो की सरगर्मियों को देखते वार्ड स्तर पर मीटिंगे करने के सिलसिला निरंतर जारी है, गत दिनों लोहरी और मकड़ संक्रंति के अवसर पर वार्ड नम्बर 83 के युवा नेता पण्डित नरेश मोहन बब्बू के निवास स्थान पर एक समारोह का आयोजन किया गया, जिसमे विधायक राकेश पांडे द्वारा लोहरी और मकड़ संक्रंति की बधाई देते हुए गर्म जोशी के साथ किये गए स्वागत के लिए सैंकड़ो इलाका निवासियों को आभार ब्यक्त किया गया , उसकी सभी और से सराहना की जा रही है, समारोह में उपस्थित इलाका वासियो ने आपने बनते अधिकार को लेकर निगम चुनावो में कर्मठ मेहनती जिम्मेदार और परिवार सहित समर्पित युवा नेता पण्डित नरेश मोहन बब्बू को टिकट देने का दावा भी पेश किया जिस के चलते विधायक राकेश पांडे इलाका वासियो को विश्वाश दिलाया की पण्डित नरेश मोहन बब्बू जी का परिवार जिस एकता व भाईचारे को लेकर समाजिक कार्यो को पहल के आधार पर सेवा के कार्य कर रहा है उसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकता, और पार्टी बब्बू जैसे युवा नेता को आपना उम्मींदवार बना कर गर्व महसूस करेगी,