शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक ने की छेडछाड

0
1596

पिपरई| विद्यालय परिसर में विद्यालय के ही शिक्षक उमाशंकर श्रीवास्तव ने शिक्षिका नीता सोनी जोकि मुंगावली से रोज अप डाउन करती है उनको विद्यालय में अकेला पाकर गलत मंसूबों को लेकर छेडछाड की गई श्रीमती सोनी के विरोध जताने पर उन्हे जान से मारने की धमकी दी गई चूंकि फरयादी पैर से अपंग है इसलिये स्वयं को बचाने व अपनी जान जोखिम में न डालने की कोशिश में रही पर मजबूरी में आकर श्रीमती सोनी को अपना मुंह खोलना पडा जिसकी शिकायत उन्होंने पिपरई थाने में जाकर दर्ज कराई पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामला दर्ज कर धारा 354 506 लगाकर अपराधी शिक्षक उमाशंकर श्रीवास्तव की तलाश की जा रही है यहां शिक्षा के मंदिर में जब गुरू ही मर्यादाओं का उल्लंघन करेगा तो पालको को अपनी बेटियों का भविष्य खतरे में नजर आने लगा है चूंकि विद्यालय एकांत में है और लडकियों को विद्यालय पहुंचने के लिए दो किमी की दूरी तय करनी पडती है इस बीच मे किसी भी प्रकार की वारदात लडकियों के साथ हो सकती है लेकिन यह वारदात तो शिक्षा के मंदिर में ही हुई है अब तो पालको को और भी भय वन गया है एक शिक्षक की गलती की वजह से आज सारे शिक्षको पर उंगलिया उठ रही है विद्यालय को शिक्षा का मंदिर कहां जाता है लेकिन आज उसी शिक्षा के मंदिरों में इस तरह की गतिविधिया चल रही है और हम लोग अन्जान वाने बेठे हुऐ है हम सब लोगों को मिलकर उमाशंकर श्रीवास्तव जैसे शिक्षको के खिलाफ आवाज उठाना चाहिए आज जिस तरीके से एक शिक्षिका नीता सोनी ने अपनी हिम्मत की मिसाल दी है जोकि अपनी बदनामी की परवाह न करते हुए ऐसे शिक्षक की गलती की शिकायत दर्ज कराने के लिए थाने जा पहुंची