सरकार भले कर्ज माफ कर दें किसानों में दम होगा तो लेकर रहेंगे हकर :- वीएम सिंह

0
1573

मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के संयोजक सरदार वीएम सिंह ने एक दिवसीय मुजफ्फरनगर के तूफानी दौरे पर कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और प्रेस को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार मिल मालिकों के साथ मिली हुई है। इसीलिए अदालत के आदेशों के बावजूद गन्ना किसानों को उनके बकाया भुगतान का 1306 करोड़ रुपया ब्याज दिलाने के स्थान पर उसे माफ कर मिलों को लाभ पहुंचाने का काम कियाहै।
वीएम सिंह ने अभिनव एनजीओ के संस्थापक हरेन्द्र सिंह के जानसठ रोड स्थित आवास पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि 31 अक्टूबरए 2014 को उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने स्पष्ट आदेश दिया था कि गन्ना किसानों का बकाया भुगतान ब्याज समेत तत्काल कराया जाये। उन्होंने बताया कि 2012.13 और 2013.14 का लगभग 1306 करोड़ रुपया मिलों पर किसानों का ब्याज के रूप में बकाया थाए जिसे प्रदेश सरकार ने किसानों को दिलाने के स्थान पर उसे माफ कर मिलों को लाभ पहुंचाने का काम किया। उन्होंने कहा कि ब्याज किसान का हक थाए जिसे प्रदेश सरकार ने अदालत के आदेश होने के छह माह बाद समाप्त कर दिया। यह एक तरह से अदालत के आदेश की अवमानना भी है। उन्होंने कहा कि सरकार भले ही किसानों पर कितना अत्याचार करें और उनका हक रोकने का काम करें वह अदालत से किसानों का हक दिलाकर रहेंगे और किसानों को ब्याज के रूप में 1306 करोड़ रुपया जरूर मिलेगा। उन्होंने कहा कि चीनी मिलें घाटे का रोना रोते हुए किसानों का शोषण कर रही है। यह देश का पहला व्यापार हैए जिसमें कच्चा माल खरीदकर खरीदार उससे उत्पन्न चीजों को बेचने के बाद कच्चा माल बेचने वाले को पैसा कम या ज्यादा देने का खेल कर रहा है। उन्होंने कहा कि अगर मिलों को ब्याज देना ही नहीं पड़ेगा तो फिर वह किसानों का पैसा समय से क्यों देंगे।
जो सरकार अपने घोषणा पत्र में 350 रुपये प्रति कुन्तल गन्ने का मूल्य करने का दावा करती थीए वह तीन साल से 280 का ही भाव किये हुए हैं। उन्होंने कहा कि चीनी मिलें घाटे में नहीं है। 26 रुपये किलो चीनी होने के बाद भी मिलों को एक कुन्तल गन्ने पर 50 रुपये का लाभ होता है।
उन्होंने कहा कि आज वक्त आ गया है कि किसान अब किसी भी राजनैतिक दल की ओर दृष्टि करने के स्थान पर अपनी किसान पार्टी बनायेए खुद चुनाव लड़े और अपने कानून खुद बनाये। अभी तक सभी पार्टियां किसान का शोषण करती आ रही है। अब किसान को अपनी पार्टी बनानी होगी। वह शीघ्र ही घोषणा करेंगे कि कब किसान पार्टी बनाई जायेगी और उसका क्या नाम रखा जायेगा। उन्होंने इशारा करते हुए बताया कि शीघ्र ही अन्य दलों से कई चर्चित नाम राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन में शामिल होंगे।
प्रेसवार्ता में ही सरदार वीएम सिंह ने मंडल संयोजक विकास बालियान को प्रदेश प्रवक्ता बनाने की घोषणा की। इसके साथ ही शिवकुमार पंवार को नगर अध्यक्षए भोकरहेड़ी निवासी जोगेन्द्र वर्मा को जिला प्रभारी और रूड़कली निवासी इकबाल हुसैन को जिला उपाध्यक्ष बनाने की घोषणा की।
बाद में वीएम सिंह ने काफिले के साथ रूड़कलीए भोकरहेड़ीए भोपा आदि गांवों में जनसभा को सम्बोधित भी किया। सभी जगह उनका भव्य स्वागत किया गया। किसानों में वीएम सिंह को देखने और उनकी बातों को सुनने के लिए खासा जोश देखने को मिला। नई पार्टी को लेकर भी किसानों में जिज्ञासा दिखाई दी।
कार्यक्रम के दौरान विपिन बालियानए डाण् उदयवीर सिंहए डाण् बेनीवालए डाण् हरेन्द्र सिंहए धर्मेन्द्र तोमरए मनोज कुमारए संजय सिंह खेड़ीए जाहिद हुसैनए धर्मपाल सिंह राठीए चैधरी उधम सिंहए राजन राठीए सतीश मलिकए अंकित मित्तलए विरेन्द्र सिंह बाड़लाए संदीप राठीए शिवकुमार पंवारए जोगेन्द्र वर्माए इकबाल हुसैनए बिजेन्द्र सिंहए जितेन्द्र बालियान बरवाला आदि मौजूद रहे।

V2V1