सीमा यादव किया आत्महत्या का प्रयास

0
1553

मोदीनगर :- (नीरज गुप्ता) सी लाइन देवेन्द्रपुरी की सीमा यादव ने नगरपालिका पहुचकर किया आत्महत्या का प्रयास पुलिस ने मौके पर पहुचकर महिला को बचाया।
आज प्रातः 11 बजे सीमा यादव पाच छः महिलाओ के साथ नगरपालिका पहुचकर अघीशासीय अधिकारी आर के प्रसाद के आफिस के पास तोड फोड कि। सीमा का आरोप है कि उसका घर सी लाइन देवेन्द्रपुरी मे है वहा पर इनके घर के बाहर बहुत गन्दगी है तथा नाली का गन्दा पानी घर के अन्दर भर गया है। जिसके कारण घर में रहना दुशवार हो गया है काफी दिनों से नगरपालिका में चैयरमैन सरोज शर्मा तथा अधिशासीय अधिकारी आर के प्रसाद से मिलकर अपनी समस्या बताकर उनसे समाधान मागा परन्तु किसी ने कोई सुनवाई नही की यहा तक कि एक सप्ताह पहले अधिशासीय अधिकार ने निरिक्षण के लिये कुछ लोगो को भेजा परन्तु सब लोग गंदगी के कारण मुह ढक्कर वहा से वापस आ गये एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी कोई कार्य नही किया गयी इस से परेशान महिला ने नगरपालिका मे रखे गमले फेक-फेक कर तोडे डाले तथा मिटटी का तेल छिडक लिया जैसे आत्मदहा करने लगी तो मौक पर पुलिस ने मौक पर आकnagर महिला को कब्जेgamla में ले लिया। अभी तक महिला की कोई सुनवाही नही हुई।