सुबह धुंध के चलते तेज रफ्तार कैंटर ने स्कूटरी को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में स्कूटरी सवार महिला जख्मी हो गई। उसे मोगा के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया

0
1373

 

3  दिसमबर  ​ (​गुरदेव  भाम)गांव संधुआना के नजदीक  सुबह धुंध के चलते तेज रफ्तार कैंटर ने स्कूटरी को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में स्कूटरी सवार महिला जख्मी हो गई। उसे मोगा के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। जख्मी महिला अदालत परिसर में जूनियर मजिस्ट्रेट फ़र्स्ट क्लास की कोर्ट में रीडर के तौर पर कार्यरत है। गांव मल्लियां वाला निवासी महिला सर्बजीत कौर पुत्री जगतार सिंह 46 साल ने बताया कि वह मोगा अदालत परिसर में जूनियर मजिस्ट्रेट फ़र्स्ट क्लास की कोर्ट में रीडर के तौर पर कार्यरत है। रोजाना की तरह  सुबह वह घर से स्कूटरी पर अदालत परिसर रही थी। जैसे ही स्कूटरी गांव संधुआना के निकट पहुंची धुंध के चलते तेज रफ्तार कैंटर ने उसकी स्कूटरी को टक्कर मार दी। हादसे में महिला जख्मी हो गई।