सुरुचि प्रेजेंट इंपीरियल मॉडल मिस्टर एंड मिसेज इंडिया 2018 फैशन शो का ऑडिशन लोधी क्लब लुधियाना में

0
1555

सुरुचि प्रेजेंट इंपीरियल मॉडल मिस्टर एंड मिसेज इंडिया 2018 फैशन शो का ऑडिशन लोधी क्लब लुधियाना में आयोजित किया गया । इसमें 16 से 30 साल के लड़कों और लड़कियों ने भाग लिया जिसमें 50 साल की औरतें भी शामिल थी । इनके अलावा यह शो बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और स्वच्छ भारत अभियान को समर्पित रहा ।वह स्वयं भी मिसेज यूनिवर्स युरेशिया 2018 में भाग लेने जाएंगे । कार्यक्रम को संबोधित करते हुये वक्ता जयूरी व्यवसायी गौतम जैन,मिसेज नोथ इंडिया गायिऋी क्लब सेकैटरी रेणुका नागपाल  ,सेलिब्रिटी डाइटिशयन  ट्राइऐथलीट नीति बांसल मौजूद थे । इसके ऑडिशन चंडीगढ़ ,लुधियाना ,पटियाला ,दिल्ली ,हिमाचल में करवाए जाएंगे ।इसमें 50 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया । हम महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर रहे हैं ताकि अपने सपने पूरे कर सके हम सब को उनकी इच्छा अनुसार मंच प्रदान करते हैं ।इसके आयोजक सुरुचि दीवान ने बताया कि उनका यह मकसद महिलाओं ,युवतियों और युवकों को अवसर प्रदान करना है l उस संदर्भ में अगर इसे देखा जाए तो यह एक सराहनीय पहल है