हरदोई 27अक्टूबर (लक्ष्मीकान्त पाठक) कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर राजघाट एवं बेरियाघाट पर लगने वाले मेले में सभी व्यवस्थाओं के संबन्ध में बैठक का आयोजन अपर जिलाधिकारी डा0विपिन कुमार मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। बैठक में अपर जिलाधिकारी ने कार्तिक पूर्णिमा के दृष्टिगत समस्त तैयारियां पहले से पूर्ण कर लेने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होने अधिशासी अभियंता जलनिगम अशोक प्रताप सिंह को निर्देश देते हुये कहा कि घाट पर छोटे हैण्ड पाइप की व्यवस्था की जाये ताकि आने वाले श्र्रद्धालुओं को पेयजल की समस्या न हो। उन्होने तहसीलदार बिलग्राम को निर्देश दिये कि गंगा तट पर नावों एवं गोताखोरों की व्यवस्था करें तथा राजघाट से लेकर बेरिया घाट तक का स्वयं निरीक्षण करें तथा बैरिगेटिंग एवं बल्लियां लगवायें। उन्होने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिये कि वैकल्पिक विद्युत व्यवस्था की जाये। उन्होने अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी को निर्देश दिये कि घाट पर पुलिस एवं होमगार्ड की पर्याप्त व्यवस्था की जाये तथा मेले में आपराधिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जाये। बैठक में उप जिलाधिकारी बिलग्राम अशोक प्रताप सिंह, ए0आर0एम0 रामबहादुर यादव, अधिक्षण अभियंता विद्युत विपिन जैन, जिला पूर्ति अधिकारी सुनील कुमार, अधिशासी अभियंता विद्युत खण्ड 2 रामस्वरूप सहित अन्य संबन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
हरदोई 27अक्टूबर (लक्ष्मीकान्त पाठक) कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर राजघाट एवं बेरियाघाट पर लगने वाले मेले में सभी व्यवस्थाओं के संबन्ध में बैठक का आयोजन अपर जिलाधिकारी डा0विपिन कुमार मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। बैठक में अपर जिलाधिकारी ने कार्तिक पूर्णिमा के दृष्टिगत समस्त तैयारियां पहले से पूर्ण कर लेने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होने अधिशासी अभियंता जलनिगम अशोक प्रताप सिंह को निर्देश देते हुये कहा कि घाट पर छोटे हैण्ड पाइप की व्यवस्था की जाये ताकि आने वाले श्र्रद्धालुओं को पेयजल की समस्या न हो। उन्होने तहसीलदार बिलग्राम को निर्देश दिये कि गंगा तट पर नावों एवं गोताखोरों की व्यवस्था करें तथा राजघाट से लेकर बेरिया घाट तक का स्वयं निरीक्षण करें तथा बैरिगेटिंग एवं बल्लियां लगवायें। उन्होने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिये कि वैकल्पिक विद्युत व्यवस्था की जाये। उन्होने अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी को निर्देश दिये कि घाट पर पुलिस एवं होमगार्ड की पर्याप्त व्यवस्था की जाये तथा मेले में आपराधिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जाये। बैठक में उप जिलाधिकारी बिलग्राम अशोक प्रताप सिंह, ए0आर0एम0 रामबहादुर यादव, अधिक्षण अभियंता विद्युत विपिन जैन, जिला पूर्ति अधिकारी सुनील कुमार, अधिशासी अभियंता विद्युत खण्ड 2 रामस्वरूप सहित अन्य संबन्धित अधिकारी मौजूद रहे।