मनोज शर्मा , 26 -09 -2015 – माँ गंगा की सफाई को लेकर NGT उत्तराखंड गोवेर्मेंट को पहले भी झाड़ लगा चुकी है इतने पर भी इस्तथि में कोई बदलाव नहीं आया है NGT सफाई को लेकर बहुत गंभीर है तभी उनके लोकल कमिश्नर जैदी जी बार बार हरिद्वार आकर ये भी देख रहे है और जहा सफाई नहीं हुई है वहां की वीडियो ग्राफी भी करवाई गई कल इसी बात को लेकर प्रेस क्लब में संवाद रखा गया है जिसमे पहले तो पोलथिन पर चर्चा होगी की कौन कौन की पोलिथिन वर्जित है और किन का इस्तेमाल व्यापारी वर्ग कर सकते है NGT के इस प्रकरण को 4 माह से अधिक हो चुके है लिखित आदेश भी प्राप्त हो चुके है लेकिन हालत वही है, सफाई कही नगर नहीं आ रही है, मुख्या नगर अधिकारी ने बताया की NGT के आदेश मिलते ही उन्होंने छापेमारी, दुकानो का चालान आदि किया लेकिन व्यवस्था को बदलने में समय लगता है, अब ये कोई नहीं कह सकता ही कितना समय लगेगा.
मनोज शर्मा , 26 -09 -2015 – माँ गंगा की सफाई को लेकर NGT उत्तराखंड गोवेर्मेंट को पहले भी झाड़ लगा चुकी है इतने पर भी इस्तथि में कोई बदलाव नहीं आया है NGT सफाई को लेकर बहुत गंभीर है तभी उनके लोकल कमिश्नर जैदी जी बार बार हरिद्वार आकर ये भी देख रहे है और जहा सफाई नहीं हुई है वहां की वीडियो ग्राफी भी करवाई गई कल इसी बात को लेकर प्रेस क्लब में संवाद रखा गया है जिसमे पहले तो पोलथिन पर चर्चा होगी की कौन कौन की पोलिथिन वर्जित है और किन का इस्तेमाल व्यापारी वर्ग कर सकते है NGT के इस प्रकरण को 4 माह से अधिक हो चुके है लिखित आदेश भी प्राप्त हो चुके है लेकिन हालत वही है, सफाई कही नगर नहीं आ रही है, मुख्या नगर अधिकारी ने बताया की NGT के आदेश मिलते ही उन्होंने छापेमारी, दुकानो का चालान आदि किया लेकिन व्यवस्था को बदलने में समय लगता है, अब ये कोई नहीं कह सकता ही कितना समय लगेगा.