हरिद्वार-युवती को पता ही नहीं कि उसकी हो रही कोर्ट मैरिज

0
1578

cnichannel(हरिद्वार) लक्सर। ना शौहर का पता ना काजी का। फिर भी युवती की शादी हो रही है। वह भी बाकायदा कोर्ट में। शातिराना दिमाग की इस हरकत का जब युवती को पता चला तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। लोकलाज के भय से वह युवक की ब्लैकमेलिंग का शिकार होती रही। जब युवक का दुस्साहस बढ़ और शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया तो युवती जा पहुंची थाने। जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर। मामला हरिद्वार के लक्सर क्षेत्र का है यहा कंप्यूटर सेंटर से एक युवती कोर्स कर रही थी यही से उसे असअससी का फार्म भरना था वह पड़ने वाले एक युवक ने उसकी मदद की बात कही इस पर युवती नै फार्म भरने के लिए अपनी फोटो वे डिग्री की फोटोकॉपी दे दी बाद में युवक ने फर्जी तरीके से इन कागज के आधार पर कोर्ट में विवाह के लिए आवेदन कर दिया जब युवती को पता चला तो उसके पाँव से जमीन खिसक गयी युवक उन्ही कागज को दिखा कर युवती को ब्लैकमेल करने लगा युवक ने अब तक 50000 रूपये भी ले लिए थे, हद तो तब हो गयी जब युवक युवती पर शारीरिक सम्बन्ध बनाने का दबाव बनाने लगा इससे तंग आकर युवती थाने जा पहुंची और आपबीती सुनाई वही लक्सर कोतवाल जयदेव आर्य ने बताया की मामले की जाँच की जा रही है.