बरनाला, 31 अक्टूबर (अखिलेश बंसल/विपन गुप्ता) बरनाला ज़िला पुलिस के काबिल मेहनती अधिकारी सब इंसपेक्टर बलजीत सिंह को राष्ट्रपति पुलिस मैडल से सम्मानित किया गया है। जिसको लेकर जिला पुलिस का सीना पहले से ज्यादा चौड़ा हो गया है और पूरे पुलिस विभाग में खुशी का माहौल है। गौर हो कि इसके साथ ही जिला की विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं ने भी उक्त पुलिस अधिकारी को सम्मानित करने का फैसला लिया है। गौर हो कि सब इंसपेक्टर बलजीत सिंह जिन्होंने दर्जनों केस टरेस ना केवल लोगों को चकित किया हुआ है बल्कि पूरे विभाग में क्राईम को खत्म करने को लेकर अलग पहचान भी कायम की है। जिसको लेकर राज्यपाल श्री ब्रिजेन्दर पाल सिंह बिजनौर ने फिल्लौर किला में आयोजित हुई पासिंग आऊट परेड के मौके पर एसआई बलजीत सिंह को राष्ट्रपति पुलिस मैडल से सम्मानित किया। श्री गुरू रविदास वैलफेयर ट्रस्ट बरनाला के प्रेससचिव कृषण सिंह का कहना है कि सब इंसपेक्टर बलजीत सिंह को संस्था की ओर से 5 नवंबर को सम्मानित किया जाएगा।
बरनाला, 31 अक्टूबर (अखिलेश बंसल/विपन गुप्ता) बरनाला ज़िला पुलिस के काबिल मेहनती अधिकारी सब इंसपेक्टर बलजीत सिंह को राष्ट्रपति पुलिस मैडल से सम्मानित किया गया है। जिसको लेकर जिला पुलिस का सीना पहले से ज्यादा चौड़ा हो गया है और पूरे पुलिस विभाग में खुशी का माहौल है। गौर हो कि इसके साथ ही जिला की विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं ने भी उक्त पुलिस अधिकारी को सम्मानित करने का फैसला लिया है। गौर हो कि सब इंसपेक्टर बलजीत सिंह जिन्होंने दर्जनों केस टरेस ना केवल लोगों को चकित किया हुआ है बल्कि पूरे विभाग में क्राईम को खत्म करने को लेकर अलग पहचान भी कायम की है। जिसको लेकर राज्यपाल श्री ब्रिजेन्दर पाल सिंह बिजनौर ने फिल्लौर किला में आयोजित हुई पासिंग आऊट परेड के मौके पर एसआई बलजीत सिंह को राष्ट्रपति पुलिस मैडल से सम्मानित किया। श्री गुरू रविदास वैलफेयर ट्रस्ट बरनाला के प्रेससचिव कृषण सिंह का कहना है कि सब इंसपेक्टर बलजीत सिंह को संस्था की ओर से 5 नवंबर को सम्मानित किया जाएगा।