एलजेपी का स्थापना दिवस हल्लोमाजरा में ; अल्फा न्यूज़ सी

0
1356

एलजेपी का स्थापना दिवस हल्लोमाजरा में;अल्फा न्यूज़ सी
चंडीगढ़ ; करण शर्मा /आरके शर्मा ;—-लोक जन शक्ति पार्टी अपना स्थापना दिवस खूब धूमधाम से मनायेगी ! इस बाबत अधिक देते हुए पार्टी प्रवक्ता ने बताया कि लोक जन शक्ति पार्टी अपना स्थापना दिवस हल्लोमाजरा स्थित सब्जी मंडी के खुले मैदान में 28 नवम्बर को बड़े स्तर पर आयोजित करेगी ! इस अवसर पर पार्टी के अनेकों बड़े दिग्गज नेता और बड़ी तादाद में कार्यकर्ता भी दूसरे स्टेट्स से शिरकत करने आएंगे ! समारोह संबंधी तमाम तैयारियां पूरी की जा रही हैं ! समारोह सवेरे 11–00 बजे आंबेडकर क्लोनी हल्लोमाजरा और रामदरवार सब्जी मंडी मैदान में आयोजित किया जाएगा !
लोक जन शक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमपी राम बिलास पासवान हैं और पार्टी का दिल्ली में कार्यालय 12 जनपथ नईदिल्ली है ! वर्ष 2009 में लोकसभा चुनावों में एल जेपी ने बिहार स्टेट में अपनी बढ़त बनाते हुए वर्ष 2004 में 8 सीटों से छलांग लगाते हुए वर्ष 2009 में 12 सीट्स पर जीत दर्ज की थी ! और उक्त चुनाव में आरजेडी ने एक सीट का नुकसान करते हुए 2009 में 25 सीटों पर जीतदर्ज की थी !
==============================================