सीबीआई ने एसआईटी से मांगी मदद।

0
1382

ग्वालियर। 25 अगस्त (सीएनआई ब्यूरो) पीएमटी घोटाले की जांच करने आई चार सदस्यीय सीबीआई टीम ने काम की शुरूआत करते हुये आरोपियों के जमानती मामलों से शुरूआत की है। करीब 65 मामले अदालत में हैं। सितम्बर के पहले सप्ताह में कोर्ट को जमानत का फैसला लेना हैं। सीबीआई की कोषिष जमानत का विरोध है, उसके पास सिर्फ एक सप्ताह का समय हैं, इसलिये एसआईटी से मदद मांगी है। सीबीआई के डीएसपी राजीव चंदोले समेत पूरी टीम ने एसआईटी के विवेचकों के साथ जमानत केस के बिन्दुओं को समझा। जिन्हें अदालत में रखने पर जमानत निरस्त हो सके। सीबीआई फिलहाल उन मामलों को निपटाना चाहती है, जो अदालत में विचाराधीन हैं, फर्जीवाड़े के जो केस टेक ओवर किये हैं, उनकी विवेचना में वक्त लगेगाcbi 2 eng