हथियारबंद 3 अज्ञात लोगो की सुचना पर गुरदासपुर, होशियारपुर पुलिस ने सयुक्त सर्च अभियान शुरू किया

0
1735

मुकेरियां 10 अगस्त (प्रेम )आज होशियारपुर के मुकेरियां में उस समय सनसनी फैल गई जब गांव पुरिका में एक सरकारी अध्यापक ने कुछ अज्ञात लोगो को हथियारों के साथ स्कुल के पास एक आल्टो गाड़ी में सवार देखा जिस के बाद पुलिस को सूचित करने के बाद गुरदासपुर और होशियारपुर पुलिस ने अपना सर्च अभियान शुरू कर दिया और गुरदासपुर और होशियारपुर आने वाले वाहनो की सख्ती से चेकिंग शुरू कर दी अध्यापक वरिंदर कुमार ने बतया की पुलिस और मिडिया को दी जानकारी देते बताया की सुबह 9-27 पर जब किसी का फ़ोन आया तो में फ़ोन सुनता हुआ स्कुल के मुख्य दरवाजे के पास पंहुचा तो एक आल्टो गाड़ी में से एक ब्यक्ति बोतल में पानी भरने के लिए गाड़ी से उतरा और दो ब्यक्ति हथियार सहित गाड़ी में ही सवार रहे जिस के बाद मैंने गाड़ी को तेजी से गांव के भीतर जाते देखा वही पुलिस ने ब्यास दरिया के साथ लगते गावो की सर्च शुरू कर दी वही गुरदासपुर से होशियारपुर आने वाली हर गाड़ी को सख्ती से चेक किया जा रहा है और नुशेहतर पतन पल पर शुरक्षा के पुख्ता प्रबंध कर दिए गए है वही नूशहर पतन पल से गुजरने वाले हर गाड़ी को सख्ती से चेक किया जा रहा है वही लोगो ने इस चेकिंग को सही बताया और पुलिस के कार्य की सराहना की।