फरीदकोट6 दिसंबर (राकेश )शौर्या दिवस के अवसर पर विश्व हिन्दु परिषद द्वारा आयोजित समारोह में बजरंग द्वारा नए बने सदस्यों को त्रिशूल दीक्षा दी |इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद के जिला अधियक्ष गुरदित्ता धारीवाल ने जानकारी देते हुए बताया की विवादित स्थल पर मिले साक्शो से यह सिद्ध हो गया है की वहां श्री राम का मंदिर ही था इसीलिए उतर प्रदेश हाईकोर्ट द्वारा दीये आदेश में इसे हिन्दुओ सौंपने का आदेश पारित हुआ जिसे विरोधी पार्टी ने उच्तम न्यायालय में चुनौती दी है हमे अपनी न्यायपरीकिरिया पर पूरा विश्वाश है और भविष्य में उस जगह विशाल और भव्य राम लला का मंदिर बन कर ही रहेगा
इस अवसर पर पहुंचे विभाग अधियक्ष पुष्कर नाथ पाठक ने नवयुवको को दशमेश पिता से सबक सीखते हुए धर्म के लिये हर तरह की कुर्बानी के लिये तयार रहने के लिये जागरूक किया |इस अवसर पर पहुंचे बजरंग दल के मनवीर और धीरू वर्मा ने नए बने बजरंगियों को त्रिशूल दीक्षा के सबंध में जानकारी देते हुए बताया की बजरंग दल के सभी सद्यो को अनुशाशन में रहना अनिवार्य है | समारोह की शुरुआत करते हुए ज्योतिषाचार्य रमेश शर्मा ,मनोज शर्मा और प्रबोध शर्मा ने मंत्रोचार करते हुए त्रिशूल दीक्षा की शुरुआत की इस अवसर परडॉ चन्दर शेखर ककड़ ,प्रो विपन पाल , सुरिंदर गेरा,दिनेश ,वरुण सिंगला ,गोल्डी कलसी ,आकाश कटारिया ,गुड्डू ,रोहित ,राजबीर , दिनेश,ने पहुंचे बजरंगियों को पद एवं गोपनीयता की सपथ दिलाई |इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद के मीडिया प्रमुख राकेश शर्मा ने सभी पहुंचे कार्यकर्ताओ और पद अधिकारीयो का धन्यवाद करते हुए शौर्या दिवस की शुभकामनाये भेंट करते हुए कहा की हम अपनी नई पीढ़ी को अपना गौरवमई इतिहास के बारे में जानकारी देने के लिये जब तक मंदिर निर्माण नही हो जाता यह दिवस मनाते रहेंगे |आज के समारोह में करीब 1५० बजरंगियों ने दीक्षा ग्रहण की
फोटो केप्शन – त्रिशूल दीक्षा के बाद जयकारे लगाते बजरंगी
        
         
                 
 
		






