अपनी साफ सुथरी छवि और अच्छी कार्यो के लिये जाने जाते है ! निर्दलीय प्रत्याशी सलमान शाह,

0
1412

सहारनपुर 28 नवम्बर 2017 (मेहताब ) वार्ड नम्बर 26से निर्दलीय प्रत्याशी सलमान शाह जी जिनका चुनाव चिन्ह अनाज औसता किसान है ! ये एक युवा प्रत्याशी है ! जो अपने समाज में फैलती हुयी गंदगी टूटी हुयी सड़के , विधवा औरतो की पैंशन और अन्य कमिया जो समाज में बढ़ती हुयी देखकर इन कमियो को समाज से दूर हटाने का बीड़ा उठाया है ! ये अपने समाज में अपनी साफ सुथरी छवि और अच्छी कार्यो के लिये जाने जाते है !