जिला पंचायत चुनाव में प्रत्याशी की पैरवी करने वाले परिवार के लोगो को दी गालिया व् जान से मारने की धमकी

0
1657

कन्नौज  12 नवंबर (सुरजीत सिंह कुशवाहा)ब्लाक जलालाबाद की ग्राम सभा अनौगी के ग्राम पचपुखरा  के  निवासी राहुल कुशवाहा  पुत्र वीरेन्द्र सिंह को सुभाष साक्य  की मदद करना काफी महंगा पड़ा। कन्नौज निवासी शुभाष साक्य ने जिला पंचायत का चुनाव लड़ा। राहुल ने शुभाष  की काफी मदद की। इसी बात से गुस्साये जगजीवनराम ,भूरा पुत्र मानसिह निवासी पचपुखरा   ने 12नवंबर  की शाम 3 बजे राहुल व् उसकी माँ को रास्ते में  घेर लिया। और गाली दी व् उसकी बहन से भी गलत भाषा का प्रयोग किया।घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुची  पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर अनौगी चौकी ले आये। जहाँ पर जगजीवन राम को गन्दी गली देने व् उसकी माँ व् बहन को गन्दी गली देने के।आरोप में जगजीवन की पुलिस अव्हिरकचा में उनसे पूछताछ करने के बाद।और जगजीवन की सेवा करने के बाद समझोता क्र उसे व् उसके भाई को।छोड़ दिया गया।