जिला परिषद अध्यक्षा दयालप्यारी को किया सम्मानित

0
1293

 

नाहन दिसंबर 1 – ( धर्मपाल ठाकुर ) – जिला परिषद अध्यक्षा श्रीमती दयालप्यारी को आज को मां ज्वाला नगरकोटी मंदिर समिति चनालग द्वारा उनके कार्यालय में स्मृति चिन्ह प्रदान करके सम्मानित किया गया । जिसमें समिति के अध्यक्ष यशपाल सिंह परमार, लव परमार, सत्यदेव परमार, रमेशदत शर्मा सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

यशपाल परमार ने कहा कि श्रीमती दयालप्यारी द्वारा लाना-बांका पंचायत के तहत डा0 वाईएस परमार की जन्म-स्थली चनालग पंचायत में विभिन्न विकास कार्यो के लिए 35 लाख की धनराशि स्वीकृत करने के लिए आभार जताया और कहा कि इसके अतिरिक्त आठ लाख की राशि नगरकोटी मंदिर के विकास इत्यादि के लिए प्रदान की गई।

श्रीमती दयालप्यारी ने मां ज्वाला नगरकोटी मंदिर समिति चनालग का आभार व्यक्त किया।