देवबंद को है जिले की उम्मीद ; मगर हालत है खस्ताहाल

0
1415

सहारनपुर . 8 अक्तूबर (मेहताब राणा )- विश्व प्रसिद्ध दारुल उलूम देवबंद होने के कारण देवबंद पूरी दुनिया में अपना एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है । यहाँ विदेशो से मुस्लिम समाज के बच्चे पढ़ने आते है । मगर देवबंदियों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ता है । जेसे गाँवों की सड़के खस्ताहाल हो चुकी है । दर्जनों गाँव मे पर्याप्त रूप से पानी की आपूर्ति नहीँ है ।देवबंद  के लोग काफी समय से देवबंद को जिला बनाने की माँग करते आ रहे है ताकि देवबंद वासियों को उच्च अधिकारियों तक अपनी समस्या पहुँचाने के लिये सहारनपुर मुख्यालय पर ना आना पड़े ।देवबंद सीट से भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़कर पहली बार विधायक ब्रिजेश सिंह का कहना है नगरवासियों की सभी समस्याओं के निस्तारण के लिये वह और उनकी सरकार संकल्पबद्ध है । कुछ अन्य प्रस्ताव भी भेजे है ।