अशोकनगर। सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शनिवार को शहर में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया। इसी बीच श्री सिंधिया ने निर्माणाधीन फुटओव्हर ब्रिज का निरीक्षण किया। सांसद सिंधिया अपने दो दिवसीय भ्रमण के दौरान यहां आए हुए थे। इस दौरान उन्होंने संजय स्टेडियम में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। इसके बाद शहर के वार्ड क्रमांक 19-20 में आयोजित आपका सांसद आपके द्वार कार्यक्रम में भाग लिया। जहां उन्होंने वार्ड वासियों की समस्याएं सुनते हुए प्रदेश सरकार पर आरोप लगाए। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेसी भी उपस्थित रहे। शहर में करोड़ों रुपयों की लागत से निर्मित हो रहे फुटओव्हर ब्रिज पर जाकर उन्होंने सेतु निगम सहित अन्य अधिकारियों से कार्य की गुणवत्ता सहित कार्य पूर्ण होने की स्थिति का जाना। सांसद श्री सिंधिया ने अधिकारियों को ब्रिज अगले माह जनवरी तक तैयार करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने ब्रिज के ऊपरी तल पर भ्रमण किया और कार्य में हो रही देरी की जानकारी ली। यहां श्री सिंधिया ने कार्य में देरी होने का कारण प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली को दोषी भी ठहराया।
अशोकनगर। सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शनिवार को शहर में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया। इसी बीच श्री सिंधिया ने निर्माणाधीन फुटओव्हर ब्रिज का निरीक्षण किया। सांसद सिंधिया अपने दो दिवसीय भ्रमण के दौरान यहां आए हुए थे। इस दौरान उन्होंने संजय स्टेडियम में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। इसके बाद शहर के वार्ड क्रमांक 19-20 में आयोजित आपका सांसद आपके द्वार कार्यक्रम में भाग लिया। जहां उन्होंने वार्ड वासियों की समस्याएं सुनते हुए प्रदेश सरकार पर आरोप लगाए। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेसी भी उपस्थित रहे। शहर में करोड़ों रुपयों की लागत से निर्मित हो रहे फुटओव्हर ब्रिज पर जाकर उन्होंने सेतु निगम सहित अन्य अधिकारियों से कार्य की गुणवत्ता सहित कार्य पूर्ण होने की स्थिति का जाना। सांसद श्री सिंधिया ने अधिकारियों को ब्रिज अगले माह जनवरी तक तैयार करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने ब्रिज के ऊपरी तल पर भ्रमण किया और कार्य में हो रही देरी की जानकारी ली। यहां श्री सिंधिया ने कार्य में देरी होने का कारण प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली को दोषी भी ठहराया।