Corona virus effect:असर लंबा खिंचा तो पटरी से उतर सकता है होजरी उद्योग

0
3072

लुधियाना [राजीव शर्मा]। Corona Virus से उद्योग व व्यापार जगत में भी हड़कंप मचा हुआ है। पहले से आर्थिक मंदी की मार झेल रहे उद्यमियों को आशंका है कि कोरोना के चलते अर्थव्यवस्था की स्थिति वर्ष 2008 की मंदी से भी अधिक भयानक हो सकती है। होजरी उद्यमियों का मानना है कि विंटर सीजन अच्छा रहा, लेकिन अब कोरोना वायरस होजरी के शॉपिंग शेड्यूल को बिगाड़ रहा है। चीन से कच्चा माल, यार्न, फैब्रिक्स एवं एक्सेसरीज की खरीदारी नहीं हो पा रही है

उद्यमियों का कहना है कि लुधियाना में वूलन होजरी उद्योग का कारोबार करीब आठ हजार करोड़ रुपये का है। अच्छी सर्दी होने पर पिछला सीजन बेहतर गया, लेकिन अब कोरोना ने उद्यमियों के उत्साह को ठंडा कर दिया है। इन दिनों होजरी उद्यमी विदेश जाकर कच्चा माल खरीदते हैं। होजरी में कच्चे माल के अलावा 80 फीसद तक डाइंग और केमिकल या कच्चा माल चीन से आता है। वूलन होजरी की तमाम एक्सेसरीज एवं कपड़ा चीन से ही आता है। चीन में उत्पादन ठप है और आयात सिमट गया है।