लैब तकनीशियन के साक्षात्कार का परिणाम घोषित

0
1152

 

नाहन 01 दिसम्बर- ( धर्मपाल ठाकुर ) – मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 संजय शर्मा ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि आरएनटीसीपी(एनएचएम) के तहत 16 नवम्बर, 2015 को लैब तकनीशियन पद हेतू ली गई परीक्षा में अनारक्षित वर्ग से कुमारी मनीषा प्रवीन सपुत्री श्री रियासत अली खान, गांव किरतपुर तहसील पावंटा तथा एससी वर्ग से मुनिन्दर सिंह सपुत्र श्री मुल्तान सिंह, गांव देवीवाला डाकघर कौलांवाला भुड, तहसील नाहन जबकि अन्य पिछड़ा वर्ग से ओम प्रकाश शर्मा सपुत्र श्री ब्रहम दत्त शर्मा, गांव बाउनल डाकघर रजाना तहसील संगडाह जिला सिरमौर का चयन किया गया है।