गुरू ग्रंथ साहिब की बेअदबी को लेकर फरीदकोट में सिख संगत ने कुया फरीदकोट कोटकपूरा में रोड़ जाम

0
1430

फरीदकोट 20 अक्तूबर (राज कुमार शर्मा) पिछले 6 दिनों में कोटकपूरा में जो पुलिस ने लाठीचारज और गोली चलने और गुरू ग्रंथ साहिब की बेअदबी को लेकर आज फरीदकोट कोटकपूरा रोड जाम किया गया सिख संगत से बात के दौरान उन्होंने बताया कि जब तक दोशीयों को सजा नहीं मिले गी तब तक हम धरने से नहीं उठेंगे