पुलिस ने शराब सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया

0
1539

मोदीनगर। (नीरज गुप्ता ) पुलिस चैकिग के दौरान तस्करी के लिये ले जा रही शराब कार सहित बरामद कि गयी।
आज सुबह जब बस अड्डे पर पुलिस द्वारा चैकिग अभियान चलाया जा रहा था। तभी चैकिग के दौरान पुलिस ने मारूति 800 से तस्करी के लिये ले जा रही 571 बोतल वेसटो हरियाणा शराब सहित दो अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया। उन दोनो से पुछताछ के बाद पता चला है कि ये दोनो हरियाण से मेरठ शराब तस्करी के लिये जा रहे थे। गिरफ्तार किये अभियुक्तो के नाम बाबी पुत्र नरेन्द्र निवासी गावडी परतापुर व दुसरे का नाम पप्पू पुत्र लाल सिट निवासी संतपुरा मोदीनगर बताये जा रहे है।

IMG-20150728-WA0001